Here is the collection of Best Shayari for sisters in Hindi, You can share this Shayari with your sister and make her happy.
Contents
Sister shayari in hindi
आज का दिन बहुत खास है,बहन के लिये कुछ खास मरे पास है,तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे पास रहेगा
Best Shayari for sister in Hindi
ऐ खुदा मेरी दुआओं में
इतना असर रहे,
फूलों से भरा सदा,
मेरी बहनों का घर रहे हमेशा
Also Read: Good morning SMS Shayari
Best friend sister shayari in hindi
जान कहने वाली कोई, गर्लफ्रेंड तो नहीं है मेरे पास,
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहुत प्यारी बहन होनी चाहिये |
Miss you sister shayari in hindi
तुझे सताना अच्छा लगता है, तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ पुराने पल जीने का मन करता है, भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
Dear sister sister shayari in hindi
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,
खुशियों की बारिश से भीग जाए।
Also read : Best friend shayari in hindi
Sister shayari
गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे.
Shayari for sister
जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।
Sister shayari status
खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर है ये रिश्ता
Beautiful Sister Shayari
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो
तुम, मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।
Also Read : Good Evening Sms Shayari In Hindi
Shayari behen ke liye
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,एक हज़ारों में मेरी बहना है
Also read : Good night shayari
हमे उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा Best Shayari for sister in hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |