आज हम आपके साथ Rashmika Mandanna Biography In Hindi शेयर करेंगे |
रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को हुआ वो अभिनेत्री और मॉडल हैं उन्होंने कर्रिएर की सुरुवात फिल्म “किरिक पार्टी” से की थी।
इस मूवी का बजट था 4 करोड़ और इस मूवी ने 50 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया|
उन्होंने बोहोत की कम समय में बोहोत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की |इस फिल्म से पहले रश्मिका मॉडलिंग और छोटे मोटे एड में काम करती थी |
रश्मिका साउथ की एक जानी-मानी अभिनेत्री है।
Rashmika Mandanna Biography In Hindi
पिता का नाम मदन मंदाना और माता का नाम सुमन मंदाना है |रश्मिका मंदाना ने अपनी शिक्षा कर्नाटक में स्थित पूरब पब्लिक स्कूल से पूरी की |
बाद में उन्होंने कॉलेज में एडमिशन करवाया जहां उन्होंने मास्टर ऑफ साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त की. इनका जनम मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था |
रश्मिका मंदाना ने काम समय में जो नाम कमाया फ़िल्मी दुनिआ में वो एक मिसाल है |
रश्मिका मंदाना जीवन परिचय
रश्मिका को बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शोक था वे हमेशा टीवी में आने वाले एक्ट्रेस की नकल करती थी.|
उनके यही शोक के कारन आज रश्मिका मांडणा का पुरे भारत में नाम है । इनकी पुरे भारत में अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है|
Rashmika Mandanna Net Worth
रश्मिका की कुल संपत्ति 37 करोड रुपए है और हर मूवी के 3 से 4 करोड़ rs चार्ज करती है मूवी के साथ साथ वो विज्ञापन से भी कमाई करती है|
Wrapping Up
तो भाइयो ये था हमारा आज का आर्टिकल Rashmika Mandanna Biography In Hindi ।
उम्मीद है आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |
Rashmika mandanna biography
rashmika mandanna net worth in rupees
rashmika mandanna ki jivani
Also read : Amitabh bachchan biography in hindi